जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील ने एक साथ सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी
चेन्नई, 06 मई साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर और ‘केजीएफ 2’ डायरेक्टर प्रशांत नील ने हाल ही में अपनी -अपनी शादी की सालगिरह का जश्न साथ में मनाया। दरअसल एनटीआर और प्रशांत नील दोनों की शादी की डेट एक ही यानी 5 मई है। ऐसे में दोनों ने इस साल अपनी शादी की सालगिरह का जश्न साथ में मनाने का फैसला लिया। जूनियर एनटीआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी और प्रशांत नील अपनी पत्नी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। चारों मुस्कुराते हुए काफी प्यारे लग रहे हैं। इसके साथ जूनियर एनटीआर ने लिखा है, ‘जब आप सालगिरह शेयर करते हैं, तो इसे सेलिब्रेशन कहते हैं। नई शुरुआत।’ सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशांत नील जल्द ही फिल्म ‘एनटीआर 31’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें अभिनेता जूनियर एनटीआर अभिनय करते नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब दोनों साथ में काम करेंगे। हालांकि इस फिल्म के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है , लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट