Monday , December 30 2024

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की ‘हिट-द फर्स्ट केस’ इस दिन होगी

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की ‘हिट-द फर्स्ट केस’ इस दिन होगी

रिलीज मुंबई, 13 मई। राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ की शूटिंग इसी साल अप्रैल में पूरी हो चुकी है और अब मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। यह फिल्म इसी साल 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘हिट-द फर्स्ट केस’ एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म साल 2020 में आई विश्वक सेन और रूहानी शर्मा की मुख्य भूमिका वाली तेलुगु फिल्म ‘‘हिट’’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में एक पुलिसकर्मी की कहानी बताई गई है, जो एक लापता महिला की तलाश में जुट जाता है। फिल्म के तेलुगु संस्करण का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया था, जो अब इस फिल्म के हिंदी संस्करण के निर्देशक भी हैं। फिल्म को भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 15 जुलाई,2022 को रिलीज होगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट