बुद्ध के मार्ग से शांति सुनिश्चित: नायडू…
नई दिल्ली, 16 मई । उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि महात्मा बुद्ध के मार्ग से ही शांति और प्रगति सुनिश्चित होगी।
श्री नायडू ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि तथागत बुद्ध, हमारी उस आध्यात्मिक परंपरा के मूर्धन्य आचार्य हैं, जिसने भारत को विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठा दिलायी। उनका दिखाया अष्टांग मार्ग और पंचशील ही, विश्व में स्थायी शांति और सतत प्रगति सुनिश्चित कर सकते हैं।
उप राष्ट्रपति ने कहा, ” बुद्ध जयंती के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
सियासी मियार की रिपोर्ट