संयुक्त राष्ट्र ने 23 सूखाग्रस्त देशों में पाकिस्तान को भी शामिल किया…
संयुक्त राष्ट्र, 16 मई । पाकिस्तान दुनिया के उन 23 देशों में से एक है जो पिछले दो वर्ष से अधिक समय से सूखे का सामना कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।
संयुक्त राष्ट्र के 17 जून को ‘‘मरुस्थलीकरण और सूखा दिवस’’ के मद्देनजर मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेन्शन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली सदी में एशिया में सबसे अधिक लोग सूखे से प्रभावित हुए।
पाकिस्तान के अलावा संयुक्त राष्ट्र की सूची में शामिल अन्य 22 देश अफगानिस्तान, अंगोला, ब्राजील, बुर्किना फासो, चिली, इथियोपिया, ईरान, इराक, कजाखस्तान, केन्या, लेसोथो, माली, मॉरितानिया, मेडागास्कर, मलावी, मोजाम्बिक, नाइजर, सोमालिया, दक्षिण सूडान, सीरिया, अमेरिका और जाम्बिया हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक भारत और पाकिस्तान के आकार के जितने अतिरिक्त 40 लाख वर्ग किलोमीटर प्राकृतिक क्षेत्रों को सूखे से निपटने के उपायों की आवश्यकता होगी।
इसमें आगाह किया गया है कि धरती की 40 फीसदी जमीन का क्षरण हो गया है, जिससे मनुष्यों की आधी आबादी पर असर पड़ा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट