Wednesday , December 25 2024

उत्तर कोरिया में कोरोना के 2,32, 880 नए मरीज…

उत्तर कोरिया में कोरोना के 2,32, 880 नए मरीज…

प्योंगयांग, 18 मई । उत्तर कोरिया में कोरोना से हालात गंभीर हो गए हैं। कोरियाई समाचार एजेंसी का कहना है कि देश में पिचले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,32, 880 नए मरीज सामने आए हैं। 2,05, 630 मरीज ठीक हुए हैं और छह की मौत हुई है। तीन दिन से नए मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है। देश में कोरोना के अब तक कुल 17,15, 950 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 10,24,720 ठीक हुए हैं। राष्ट्राध्यक्ष किम जोंग उन ने स्थिति को संभालने के लिए 14,28,000 लोगों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई है। सेना के भी तीन हजार जवानों मोर्चे पर लगाया गया है। जवानों का काम दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना है। स्थिति पर निगरानी के लिए कमांड सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है। देशभर में करीब 500 रेपिड मोबाइल एंटी एपिडेमिक ग्रुप बनाए गए हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट