श्रीलंका में ईंधन जमा करने वालों पर देशव्यापी छापेमारी..
कोलंबो, 22 मई । श्रीलंका में पुलिस ने रविवार को डीजल और पेट्रोल की पुनः बिक्री और जमाखोरी करने वालों पर देशव्यापी छापेमारी शुरू की। पुलिस प्रवक्ता निहाल थलडुवा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि बड़ी संख्या में गैस स्टेशनों पर लोग ईंधन खरीद रहे हैं ताकि उसे पुनः ऊंचे दामों पर बेचा जा सके। श्री थलडुवा ने कहा कि इससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है, क्योंकि ईंधन की उपलब्धता के बावजूद लंबी कतारें लगी रहती हैं। इस बीच, बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने कहा कि शनिवार रात को कोलंबो में एक जहाज से पेट्रोल की खेप पहुंची है, जिसे उतारना शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल लेकर आ रहा एक अन्य जहाज 25 मई को यहां पहुंचेगा। गौरतलब है कि श्रीलंका को विदेशी मुद्रा की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे पिछले कुछ महीनों से ईंधन की कमी हो रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट