भारतीय रेलवे वित्त निगम का वित्त वर्ष 2021-22 में शुद्ध लाभ 6,090 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली, 22 मई। रेलवे के लिए कर्ज जुटाने वाली कंपनी भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 37.90 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,090 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इससे पिछल वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,416 करोड़ रुपये था। आईआरएफसी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसकी परिचालन आय 28.71 प्रतिशत बढ़कर 20,298.27 रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 15,770.22 करोड़ रुपये थी। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 5,931.12 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछली अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही की परिचालन आय 5,095.81 करोड़ रुपये से 16.39 करोड़ रुपये अधिक है। आईआरएफसी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य शेयर पर 0.63 रुपये का अंतिम लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। इससे पहले कंपनी 01, नवंबर 2021 में 0.77 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा कर चुकी है। इससे कंपनी प्रति शेयर पर कुल 1.40 रुपये का लाभांश दे रही है। आईआरएफसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अमिताभ बनर्जी ने कहा,“कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी दरों और उपयुक्त समय पर धन जुटाने के दम पर लगातार बढ़ते हुए मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है।” उन्होंने कहा कि आईआरएफसी, रेलवे क्षेत्र पर विशेष प्रोत्साहन के साथ बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास और विस्तार में देश के संकल्प में अपने योगदान के लिए प्रतिबद्ध है। रेल मंत्रालय ने उसे चालू वित्त वर्ष में 66,500 रुपये का कर्ज जुटाने का लक्ष्य दिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट