प्लेबैक सिंगर संगीता साजिथ का निधन तिरुवनंतपुरम,
22 मई। प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय प्लेबैक सिंगर संगीता साजिथ का रविवार सुबह तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया। 46 वर्षिय संगीता साजिथ का काफी समय से किडनी संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। फिर रविवार की सुबह उनकी बहन के आवास पर उनका निधन हो गया। प्रसिद्ध प्लेबैक गायक मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में सक्रिय थी। उन्होंने दक्षिण भारतीय भाषाओं में 200 से अधिक गाने गाए हैं। पृथ्वीराज अभिनीत कुरुथी का थीम गीत मलयालम फिल्म का उनका आखिरी गीत था। उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम तिरुवनंतपुरम के थाइकौड में शांतिकावादम सार्वजनिक श्मशान घाट में किया जाएगा
सियासी मियार की रिपोर्ट