Wednesday , December 25 2024

आदित्य बिड़ला फैशन जीआईसी से 2,195 करोड़ रुपये जुटाएगी..

आदित्य बिड़ला फैशन जीआईसी से 2,195 करोड़ रुपये जुटाएगी..

नई दिल्ली, 24 मई । आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने मंगलवार को कहा कि वह सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी से 2,195 करोड़ रुपये जुटाएगी।

एक संयुक्त बयान के मुताबिक आदित्य बिड़ला समूह की फर्म के बोर्ड ने जीआईसी से संबद्ध इकाई को इक्विटी और वारंट जारी कर 2,195 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बयान में कहा गया, ‘‘जीआईसी अब इक्विटी और वारंट लेने के लिए 770 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके बाद 18 महीनों के भीतर एक या अधिक किश्तों में 1,425 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी। पूरे निवेश के बाद जीआईसी के पास एबीएफआरएल की 7.5 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी।’’

इस सौदे के बाद आदित्य बिड़ला समूह की फर्म में 51.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

बयान के मुताबिक इस पूंजी का इस्तेमाल एबीएफआरएल अपनी विकास योजनाओं के लिए करेगी।

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘‘मुझे वैश्विक संस्थागत निवेशक जीआईसी का कंपनी की रोमांचक विकास यात्रा में दीर्घकालिक भागीदार के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। यह निवेश एबीएफआरएल की मजबूत स्थिति और गतिशील वृद्धि मॉडल को रेखांकित करता है।’’

सियासी मीयार की रिपोर्ट