Wednesday , January 1 2025

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मजबूती का रुख..

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मजबूती का रुख..

नई दिल्ली, 27 मई । गुरुवार की मजबूती के बाद भारतीय शेयर बाजार आज के शुरुआती कारोबार में भी उतार-चढ़ाव का सामना करने के बावजूद मजबूती का रुख दिखाता नजर आ रहा है। आज शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और खरीदारी के समर्थन से अपनी मजबूती में इजाफा भी किया। लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इसमें गिरावट का रुख भी नजर आया। सुबह से जारी खरीद-बिक्री के बीच शेयर बाजार लगातार उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है। हालांकि अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती बनी हुई है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 418.97 अंक की मजबूती के साथ 54,671.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही कुछ मिनट के लिए बिकवाली का दबाव बना, लेकिन उसके बाद तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 539.25 अंक की मजबूती के साथ 54,791.78 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने लगा।

बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद बाजार में लगातार लिवाली भी होती रही। लेकिन बिकवाली का दबाव लिवाली से अधिक होने की वजह से सेंसेक्स अगले 1 घंटे के कारोबार में दिन के पहले कारोबारी सत्र के ऊपरी स्तर से 318.35 अंक की गिरावट के साथ 54,473.43 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में मोर्चा संभाला, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार भी आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 257.03 अंक की मजबूती के साथ 54,509.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 126.45 अंक की मजबूती के साथ 16,296.60 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। एनएसई में भी आज सुबह से लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बाजार में कभी लिवाल हावी होते नजर आए तो कभी बिकवालों का दबाव बनता दिखा। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही खरीदारी के समर्थन से निफ्टी 159.20 अंक की तेजी के साथ 16,329.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने लगा, जिसके कारण ये सूचकांक भी ऊपरी स्तर से नीचे की ओर लुढ़कने लगा। बीच-बीच में हो रही लिवाली के बावजूद बाजार में बिकवाली के दबाव की वजह से अगले 1 घंटे के कारोबार में ही निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 95 अंक लुढ़ककर 16,234.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई खरीदारी से निफ्टी की स्थिति में भी कुछ सुधार आया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाल बाजार पर हावी हो गए। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 76.25 अंक की मजबूती के साथ 16,246.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थ केयर और एफएमसीजी सेक्टर में तेजी का रुख बना हुआ है। वहीं मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। अभी तक के कारोबार में आईटी सेक्टर में 1.16 प्रतिशत की और बैंकिंग सेक्टर में 1.14 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 369.18 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ 54,669.03 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 126.45 अंक की बढ़त के साथ 16,296.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 प्रतिशत चढ़ कर 54,252.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 144.35 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,170.15 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट