सन फार्मा ने रोमानिया में फिटरमेन फार्मा के यूरेक्टिव कारोबार का अधिग्रहण किया..
नई दिल्ली, 27 मई । दवा कंपनी सन फार्मा ने शुक्रवार को कहा कि उसकी अनुषंगी ने रोमानिया की कंपनी फिटरमेन फार्मा के यूरेक्टिव कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि रोमानिया में उसकी अनुषंगी एससी टेरापिया एसए ने मिनरल, विटामिन समेत फूड सप्लीमेंट, सौंदर्य प्रसाधन और चिकित्सा उपकरणों वाले यूरेक्टिव कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। सन फार्मा में कार्यकारी उपाध्यक्ष, जेनेरिक आरएंडडी के प्रमुख आलोक सांघवी ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण रोमानिया और नजदीकी बाजारों में बिना चिकित्सक पर्चे के लिए जा सकने वाले अपने उत्पादों का विस्तार करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट