मोदी ने ड्रोन महोत्सव में उडाया ड्रोन..
नई दिल्ली, 27 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद खुद ड्रोन भी उडाया। श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां प्रगति मैदान में भारत ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद खुद ड्रोन उडाने में भी हाथ आजमाया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें प्रधानमंत्री ड्रोन उडाते दिख रहे हैं। श्री मोदी जब ड्रोन उडा रहे थे तो उनके साथ केन्द्रीय नागरिक उडय्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खड़े थे।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने जिस ड्रोन को उडाया वह बेंगलुरू स्थित स्ट्रार्टअप ने बनाया था और इसका इस्तेमाल निगरानी के काम के लिए किया जाता है। इस मौके पर श्री मोदी ने किसान ड्रोन पायलटों के साथ बातचीत भी की और उनका उत्साहवर्धन किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट