Wednesday , December 25 2024

एक्जो नोबेल इंडिया को चौथी तिमाही में 75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ..

एक्जो नोबेल इंडिया को चौथी तिमाही में 75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ..

नई दिल्ली, 27 मई )। पेंट्स और कोटिंग्स विनिर्माता एक्जो नोबेल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में 74.7 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।

एक्जो नोबेल ने शुक्रवार को शेयर बाजार भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 74.2 करोड़ रुपये था।

हालांकि कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान बढ़कर 867.1 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की इसी तिमाही में 781.4 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही के दौरान बढ़कर 772.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 688 करोड़ रुपये था।

वहीं पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक्जो नोबेल इंडिया का शुद्ध लाभ 39.73 प्रतिशत बढ़कर 290.1 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 207.6 करोड़ रुपये था।

कंपनी की परिचालन आय भी बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 3,148.6 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,421.4 करोड़ रुपये थी।

एक्जो नोबेल के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में 2021-22 के लिए 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

कंपनी के अनुसार वित्त वर्ष के लिए कुल लाभांश 75 रुपये प्रति शेयर है, जिसमें 40 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश शामिल है। इसे 11 फरवरी, 2022 को निदेशक मंडल में मंजूरी दे दी थी।

वहीं निदेशक मंडल ने तीन साल की एक और अवधि के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में स्मृति रेखा विजय की फिर से नियुक्ति की भी सिफारिश की है। इसे हालांकि अभी शेयरधारकों की अनुमति बाकी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट