Friday , December 27 2024

बंगलादेश में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत..

बंगलादेश में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत..

ढाका, 29 मई। बंगलादेश के बरिशल में रविवार को बस के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 12 से 15 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने आज यहां बताया कि घटना ढाका-बरिशाल राजमार्ग पर वजीरपुर उपजिला के सनुहार इलाके में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि घायलों को शेर-ए-बांग्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वजीरपुर थाना प्रभारी अधिकारी अली अरशद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जमुना लाइन परीबहन की एक बस चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने पर इलाके में एक पेड़ से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हुई हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट