Wednesday , January 1 2025

पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर रासुका के तहत कार्रवाई…

पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर रासुका के तहत कार्रवाई…

बलरामपुर, 29 मई । बलरामपुर के पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रिजवान जहीर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

सक्सेना के मुताबिक, प्रदेश स्तरीय माफिया रिजवान जहीर के खिलाफ शनिवार रात लोक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि रासुका के तहत की गई कार्रवाई की एक प्रति जेल में बंद रिजवान जहीर को तामील कराई गई है। उल्लेखनीय है कि रिजवान जहीर पिछले पांच महीने से तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट