भारत-बांग्लादेश के बीच दो वर्ष बाद ट्रेन सेवाएं शुरू.
ढाका, 29 मई। भारत और बांग्लादेश के बीच दो साल से बंद पड़ी यात्री ट्रेन सेवा को रविवार को एकबार फिर से बहाल कर दिया गया। मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ढ़ाका से रवाना किया गया। बांग्लादेश के रेलवे के महानिदेशक धीरेंद्र नाथ मजूमदार ने 170 से अधिक यात्रियों वाली ट्रेन को ढाका छावनी स्टेशन से हरी झंडी दिखाई। उन्होंने ट्रेन के डिब्बों के अंदर यात्रियों का फूलों से स्वागत किया। इसी दौरान, कोलकाता और खुलना के बीच बंधन एक्सप्रेस को भी आज ही कोलकाता से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह सुबह करीब स्थानीय समयानुसार 9:45 बजे बेनापोल रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके साथ ही न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच शुरू की गई नयी ट्रेन मिताली एक्सप्रेस ट्रेन को एक जून को भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह ट्रेन सेवा सप्ताह में दो बार न्यू जलपाईगुड़ी से रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे शुरू होगी और दोपहर 22:30 बजे ढाका छावनी पहुंचेगी। ट्रेन का ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच कोई व्यावसायिक ठहराव नहीं होगा। इसमें चार फर्स्ट क्लास एसी सिटिंग कोच, चार एसी चेयर कार और दो लगेज और जेनरेटर वैन शामिल है। वहीं यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को ढाका छावनी से 21:50 बजे चलेगी और यह भारत के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर सुबह 07:15 बजे पहुंचेगी। गौरतलब है कि 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से दोनों देशों के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं दो साल से अधिक समय तक बंद रही। ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने का इंतजार काफी समय से था, क्योंकि यह बांग्लादेश और भारत के बीच कनेक्टिविटी का एक सुविधाजनक और सस्ता माध्यम है।
सियासी मियार की रिपोर्ट