कारट्रेड टेक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने पुरानी कारों के लिए ऋण सुविधा देने की खातिर करार किया..
नई दिल्ली, 31 मई। वाहन खरीद-बिक्री का मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी कारट्रेड टेक लिमिटेड ने पुरानी कारों के लिए आसान ऋण सुविधा की पेशकश करने की खातिर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ करार किया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि इस भागीदारी के तहत, ‘कारवाले एबश्योर’ के डीलरों से इस्तेमाल किए गए वाहन को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पसंदीदा फाइनेंसर बन जाएगा। ‘कारवाले एबश्योर’, कारट्रेड टेक का पुरानी कारों का मंच है। कारट्रेड टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (कंज्यूमर बिजनेस) बनवारी लाल ने कहा, ‘‘आईडीएफसी के साथ हमारी वित्तीय पेशकश परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करेगी।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट