फिल्मकार विक्रम भट्ट की फिल्म ‘जुदा होके भी’ जुलाई में सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मुंबई, 31 मई (। फिल्मकार विक्रम भट्ट ने मंगलवार को बताया कि उनकी फिल्म ‘जुदा होके भी’ 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण ‘के सेरा सेरा’ और विक्रम भट्ट के ‘स्टूडियो वर्चुअल वर्ल्ड’ के बैनर तले किया गया है। इसे भारत का पहला ‘एलईडी वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो’ कहा जाता है। फिल्मकार विक्रम भट्ट ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘जुदा होके भी’ का एक ‘मोशन पोस्टर’ साझा करते हुए, उसके 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने की जानकारी अपने प्रशंसकों को दी। फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और ऐन्द्रिता रे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट