फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे रणबीर कपूर..
विशाखापट्टनम/मुंबई, 31 मई । फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसी के चलते वह मंगलवार को विशाखापट्टनम पहुंचे। इस दौरान रणबीर के साथ निर्देशक अयान मुखर्जी और मशहूर फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली भी मौजूद थे। रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और एस.एस. राजामौली जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले, बाहर बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ जुटी थी। प्रशंसकों ने तीनों का भव्य स्वागत किया। सभी ने गुलाब के फूल और पत्तियों से रणबीर का स्वागत किया। इसके बाद रणबीर कपूर, राजामौली और अयान मुखर्जी ओपन कार में सवार होकर शहर की सड़कों पर घूमते नजर आए। इस दौरान बड़ी संख्या में फैंस उनके साथ रहे। इतना ही नहीं, रणबीर को रोड शो के दौरान विशाल फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान रणबीर भी काफी उत्साहित नजर आये और उन्होंने नम्रता पूर्वक फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इन तीनों कलाकारों के अलावा नागार्जुन, डिम्पल कपाड़िया और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ ब्रह्मा के किरदार में, रणबीर शिव और आलिया भट्ट ईशा के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म को करण जौहर, रणबीर कपूर, अपूर्व मेहता और नामित मुखर्जी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट