Monday , December 30 2024

राज्य में अब विधायक निधि 5 करोड़ होगी : सीएम योगी..

राज्य में अब विधायक निधि 5 करोड़ होगी : सीएम योगी..

लखनऊ, 31 । यूपी में आई अब विधायकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में अब विधायक निधि 5 करोड़ होगी। सीएम योगी ने चल रहे बजट सत्र में बजट को लेकर कहा, विधायक निधि को 5 करोड़ किए जाने की घोषणा करता हूं। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस की विधायक आराधना मोना ने जल रहे बजट सत्र में विधायक निधि बढ़ाए जाने की मांग सदन में सीएम से की थी। बतादें कि पहले विधायक निधि 3 करोड़ होती थी जो अब बढ़कर 5 करोड़ हो गई। विधानसभा में योगी ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष उस दिन ऐसे मुद्दे पर आ गए जिसका कोई भी संबंध बजट से नही था। और ऐसी बातें बोल रहे थे जिसका खामियाजा प्रदेश अतीत में भुगत चुका है। ऐसे में दुष्यंत कुमार की पंक्तियां याद आ गईं- “कैसे मंजर सामने आने लगे हैं और गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं…।”

योगी ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष भाषण में एक तरफ किसान की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ गोबर में उन्हें बदबू आ रही थी। उत्तर प्रदेश के बारे में दुनिया में लोगों का विश्वास बढ़ा है।” यूपी विधानसभा में चल रहे के बजट सत्र में मंगलवार को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर वार करते हुए। योगी ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष को बताना चाहूंगा कि आज गोबर से अगरबत्ती, धूपबत्ती भी बनती है। अगर पूजा करते तो जरूर जलाते। नेता प्रतिपक्ष अगर गोसेवा करते होते तो भाषण में भी दिखाई देता, लेकिन शायद भैंस वाले दूध का असर भाषण पर ज्यादा दिखाई दिया। गाय का कम दिखाई दे रहा है।” सीएम योगी ने कहा, “मजबूत इरादों के दम पर कोरोना को भी उत्तर प्रदेश से दुम दबाकर भागना पड़ा। पिछली सरकारें परिणाम नहीं दे पाईं। फर्क साफ है। आप समस्या के बारे में सोचते हैं। हम समाधान के बारे में सोचते हैं। समस्या के बारे में दस बहाने मिल जाते हैं। समाधान में दस रास्ते मिल जाते हैं। यही फर्क साफ है।

ये बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। उत्तर प्रदेश का पहला बजट 1947 में जब आया तो वो कुल 103 करोड़ का था। उस समय प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय 259 रुपए थी। प्रदेश की जीडीपी 1,628 करोड़ की थी। इसके बाद से देश ने एक लंबी यात्रा तय की। 75 वर्षों में हम खो गए। 70 वर्षों में यूपी को कहां ले गए।” बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष ने एक बात कही थी कि उन्होंने अपने समय में एक स्कूल का दौरा किया था। बच्चों से पूछा मैं कौन हूं, तो बच्चे ने कहा, राहुल गांधी। बच्चे मन के सच्चे होते हैं। उसने सोच-समझकर ही कहा होगा। फर्क बहुत ज्यादा नहीं है। इतना है कि राहुल गांधी देश के बाहर देश की बुराई करते है और आप उत्तर प्रदेश के बाहर जाकर उत्तर प्रदेश की ही बुराई करते हैं।” योगी के करारा जवाब पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, नेता सदन ने बजट के बारे में गलत जानकारी दी। पहला बजट 1952 में आया था। मुझे आपको यह बताना था कि पिछले 5 साल में आपने क्या किया, आपके पेश किए बजट पर चर्चा होनी है। आपने 22 मंत्री हटाए, इसीलिए उनको हटाए कि वे अपने विभाग का पैसा खर्च नहीं कर पाए। तो, उस गैप को बताना चाहिए।

सियासी मीयर की रिपोर्ट