फोर्टिस हेल्थकेयर विस्तार योजना के तहत तीन साल में करीब 1,500 नए बिस्तर जोड़ेगी..
नई दिल्ली, 31 मई । स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड की अपने नेटवर्क में विस्तार के लिए अगले तीन साल में करीब 1,500 नए बिस्तर जोड़ने की योजना है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि अस्पतालों में नए बिस्तर के जुडऩे से उसके नेटवर्क में कुल बिस्तरों की संख्या बढ़कर 5,000 के करीब हो जाएगी।
फोर्टिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए 400 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय का भी लक्ष्य रखा है। यह पूंजी रखरखाव और विकास कार्यक्रमों पर खर्च किया जाएगा।
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशुतोष रघुवंशी ने विश्लेषकों को बताया कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, महाराष्ट्र, बेंगलुरु और कोलकाता में पुरानी परियोजनाओं के विस्तार के साथ-साथ अधिग्रहण आदि के जरिये वृद्धि पर जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘अगले कुछ साल में मौजूदा अस्पतालों में 1,200 बिस्तर जोड़ने की योजना पर काम जारी है।’
फोर्टिस हेल्थकेयर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विवेक कुमार गोयल ने नये बिस्तर जोड़ने के के कार्यक्रम बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में कंपनी के पास 4,000 बिस्तर उपलब्ध हैं। हमारा अगले तीन साल में इसकी संख्या बढ़ाकर लगभग 5,000 बिस्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
गोयल के अनुसार चालू वित्त वर्ष में करीब 250 बिस्तर जोड़े जाएंगे। पिछले साल कंपनी ने 120 बिस्तर जोड़े थे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट