Monday , December 30 2024

पासवर्ड भूलने पर भी आपका अकाउंट रहेगा सुरक्षित, जानिए कैसे..

पासवर्ड भूलने पर भी आपका अकाउंट रहेगा सुरक्षित, जानिए कैसे..

कई लोग अलग-अलग अकाउंट के पासवर्ड को याद नहीं रख पाते और कुछ दिन अकाउंट इस्तेमाल न करने पर पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में कुछ एप और वेबसाइट के जरिए न सिर्फ सभी सोशल अकाउंट के पासवर्ड को सुरक्षित रखा जा सकता है बल्कि ये खुद आपके लिए ऐसे पासवर्ड देंगे जिन्हें याद रखना किसी व्यक्ति के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि यूजर इन पासवर्ड को बिना याद किए अपने अकाउंट को लॉग-इन कर सकते हैं

लास्टपास

लास्टपास एक ऐसा टूल है जिसके जरिए यूजर को पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। इस टूल का इस्तेमाल वेबसाइट और एप दोनों प्लेटफॉर्म पर किया जा सकता है। लास्टपास ईमेल से लेकर सभी सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को सुरक्षित रखता है। उदाहरण के लिए अगर यूजर फेसबुक खोलने के लिए जैसे ही ईमेल एड्रेस डालेंगे तो यह अपने आप फेसबुक पासवर्ड सबमिट कर देगा। इस टूल का इस्तेमाल करने वाले यूजर तो अपने सोशल अकाउंट में पासवर्ड याद किए बिना लॉग-इन कर सकते हैं लेकिन कोई और व्यक्ति इससे उनका अकाउंट नहीं खोल पाएगा क्योंकि लास्टपास मास्टर पासवर्ड का इस्तेमाल करता है।

ऐसा रहता है अकाउंट सुरक्षित

लास्टपास में अकाउंट बनाने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड सेव करने होंगे। उदाहरण के लिए फेसबुक, ट्विटर, गूगल और ईमेल के पासवर्ड इस साइट पर सेव कर दिए तो इन अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए सिर्फ ईमेल एड्रेस सबमिट करना होगा। इसके बाद लास्टपास अपने आप सक्रिय हो जाता है। इसमें मास्टर पासवर्ड से लॉग-इन करने का विकल्प दिया जाता है। इस मास्टर पासवर्ड के बाद सभी सोशल मीडिया अकाउंट बिना पासवर्ड के लॉग-इन हो सकते हैं।

वन टाइम पासवर्ड की सुविधा

लास्टपास की पासवर्ड मैनेजमेंट सुविधा उसी कंप्यूटर या फोन पर काम करती है जहां यूजर ने लास्टपास को अनुमित दी है। अगर उनके कंप्यूटर पर कोई उनका अकाउंट लॉग-इन करता है तो उसे लास्टपास का मास्टर पासवर्ड डालना होगा। आपका मास्टर पासवर्ड किसी और को पता न चले इसलिए यह वेबसाइट वन टाइम पासवर्ड की सुविधा भी देता है। इसके जरिए बेहद कठिन पासवर्ड आपके फोन नंबर पर मैसेज किया जाएगा। इस पासवर्ड को सबमिट करने के बाद ही सोशल मीडिया अकाउंट में लॉग-इन किया जा सकता है। वन टाइम पासवर्ड कुछ देर के लिए ही काम करता है। दोबारा लॉग-इन करने के लिए नया पासवर्ड फोन नंबर पर मैसेज के जरिए भेजा जाएगा।

यूं करें इस्तेमाल

लास्टपास का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले लास्टपास डॉट कॉम पर जाएं। यहां अपना अकाउंट रजिस्टर करें और एक मास्टर पासवर्ड चुनें जो आपके सभी अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड यहां दाहिने तरफ दिए गए एड साइट के विकल्प पर जाएं। यहां उन साइटों का यूआरएल एड्रेस और पासवर्ड सबमिट करें जिन्हें इसके साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके बाद लास्टपास को गूगल क्रोम में बुकमार्क एड कर सकते हैं। लास्टपास को फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वन टाइम पासवर्ड की सुविधा के लिए दाहिने और दिए गए टूल के विकल्प पर जा सकते हैं। यहां वनटाइम पासवर्ड का ऑप्शन दिया गया है। इस विकल्प पर जाकर वन टाइम पासवर्ड फीचर को एक्टिवेट करा सकते हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट