Friday , December 27 2024

अमेरिका में अस्पताल में गोलीबारी, पांच की मौत..

अमेरिका में अस्पताल में गोलीबारी, पांच की मौत..

वाशिंगटन, 02 जून । अमेरिका में ओक्लाहोम के तुलसा स्थित एक अस्पताल में हुयी गोलीबारी में हमलावर सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने तुलसा में सेंट फ्रांसिस अस्पताल परिसर में गोलीबारी की घटना की पुष्टि की। तुलसा पुलिस विभाग के उप प्रमुख एरिक डगलिश ने बुधवार को कहा, “हमने गोलीबारी की घटना चार नागरिकों को खो दिया। इस घटना में गोलीबारी करने वाला भी मारा गया।” पुलिस ने बताया कि घटना के समय संदिग्ध के पास एक लंबी राइफल और एक हैंड गन थी। अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध एक अश्वेत पुरुष था, जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है। उधर, तुलसा नगर पार्षद जयमे फाउलर ने स्थानीय टेलीविजन चैनल को केओटीवी को बताया कि संदिग्ध ने खुद को मार ली।

सियासी मियार की रिपोर्ट