Monday , December 30 2024

इस वजह से गई थी सिंगर केके की जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा.

इस वजह से गई थी सिंगर केके की जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा..

कोलकाता, 02 जून । फेमस सिंगर केके के निधन की गुत्थी अब लगभग सुलझ चुकी है। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक केके का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सिंगर लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। केके मंगलवार रात एक कॉन्सर्ट के बाद होटल पहुंचे थे और इसके बाद अस्वस्थ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें ‘‘मृत’’ घोषित कर दिया था। पुलिस अफसर ने आगे बताया ‘‘प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि गायक की मृत्यु हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रूकावट के कारण हुई। उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी। जांच में यह भी पाया गया कि गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थी। अधिकारियों ने जांच के तहत होटल अधिकारियों से बात की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें गायक केके को कथित तौर पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाने से पहले कोलकाता के एक होटल के गलियारे में टहलते हुए देखा जा सकता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट