गेहूँ की काला बाजारी पर खामोश है सरकार : कांग्रेस..
नई दिल्ली, 02 जून । कांग्रेस ने कहा है कि देश में बड़े स्तर पर गेहूँ की कालाबाजारी और जमाखोरी हो रही है, लेकिन सरकार इस बारे में कुछ भी नहीं कर रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार आदि में गेहूँ की खरीद नहीं हो रही है और इसकी जमाखोरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गेहूं ख़रीद में जमाख़ोरी और कालाबाज़ारी साफ़ है। उत्तरप्रदेश में गेहूँ खरीद लक्ष्य 60 लाख टन का, लेकिन खरीद 2.93 लाख टन की गई है। इसी तरह से बिहार में गेहूं खरीद लक्ष्य 10 लाख टन का है लेकिन ख़रीद 3.521 टन की गई। उत्तराखंड में गेहूं खरीद लक्ष्य 22 लाख टन, लेकिन ख़रीद मात्र 20 हजार टन हुई। प्रवक्ता ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि गेहूँ खरीद में जमाख़ोरी और कालाबाज़ारी कर कितने लाखों करोड़ का घोटाला हो रहा है तो जमाख़ोरों तथा कालाबाजारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तथा छापेमारी क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने इसे गरीब-मध्यम वर्ग पर बतौर हमला करार देते हुए कहा कि वे अब महंगा गेहूँ खरीदने को मजबूर होंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट