Saturday , January 4 2025

पोल खुलने से झल्लाये युवक ने प्रेमिका को मारी गोली..

पोल खुलने से झल्लाये युवक ने प्रेमिका को मारी गोली..

बदायूं, 02 जून उत्तर प्रदेश में बदायूं के इस्लाम नगर क्षेत्र में गुरूवार को एक विवाहित युवक ने पोल खुलने से झल्ला कर अपनी प्रेमिका की गोली मार दी। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव कुंदा वली निवासी इमरान हरियाणा के गुड़गांव में एक फैक्ट्री में नौकरी करता है जहां उसकी मुलाकात आशा (22) नामक युवती से हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया। आज सुबह दोनो गुड़गांव से बाईक द्वारा बदायूँ पहुंचे थे। पीड़ित के परिजनों के अनुसार इमरान पहले से ही शादीशुदा है जबकि उसने आशा को खुद को अविवाहित बताया था। किसी तरह से यह बात आशा को पता चल गई और वह बाइक से उतर गई। दोनों के बीच तकरार होने लगी जिससे गुस्साए इमरान ने आशा के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र सिद्धौर वर्मा ने बताया कि युवती के सर में गोली मारी गयी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है। परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजिकृत किया जा रहा है। अभियुक्त इमरान को गिरफ्तार करने के लिये टीम गठित कर दी गयी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट