फ्रांस में दर्ज किए गए हैं मंकीपॉक्स के 51 मामले..
पेरिस, 04 जून । फ्रांस में मंकीपॉक्स के पुष्ट मामलों की संख्या 50 को पार पहुंच गयी है। इनमें से 20 से अधिक लोगों ने वायर के लक्षणों की शुरुआत से पहले विदेश यात्रा की है। यह जानकारी फ्रांस के सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी सैंटे पब्लिक ने दी है। एजेंसी ने कहा, “03 जून 2022 को अपराह्न 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक फ्रांस में मंकीपॉक्स के 51 मामलों की पुष्टि हुयी है।” एजेंसी ने बताया कि जांच के अधीन सभी मामले 22 से 63 वर्ष की आयु के पुरुष के हैं। मंकीपॉक्स से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार दुनियाभर में मंकीपॉक्स के अब तक 640 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक ब्रिटेन में 190 मामले, स्पेन में 142 मामले, पुर्गाल में 119 मामले तथा जर्मनी में 44 मामले शामिल हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट