पिता सुनील दत्त की जयंती पर संजय दत्त ने लिखा भावुक नोट…
मुंबई, 06 जून । दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की आज 93वीं जयंती है। सुनील दत्त की जयंती के मौके पर उनके बेटे अभिनेता संजय दत्त उन्हें याद कर भावुक हो गए। अपने पिता को याद करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो थ्रोबैक तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। कोलाज को साझा करते हुए संजय दत्त ने लिखा-‘आज मैं जो कुछ भी हूँ आपके प्यार और विश्वास की वजह से हूँ। आप हमेशा मेरे हीरो थे, हैं और रहेंगे। हैप्पी बर्थडे डैड !’ सुनील दत्त सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि फिल्म निर्माता-निर्देशक और नेता भी थे। उन्होंने अपने शानदार अभिनय और अच्छे व्यवहार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। उन्होंने अपने बेटे संजय दत्त को भी अभिनेता बनाया। साल 1971 में आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से संजय दत्त ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सुनील दत्त ने इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ इस फिल्म का निर्देशन भी किया था। इसके बाद संजय दत्त ने अपने पिता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी’ से बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी। सुनील दत्त और संजय दत्त ने साथ में मुन्नाभाई एमबीबीएस में एक साथ काम भी किया था।सुनील दत्त ने अपने निजी जीवन में एक आदर्श पिता की छवि को बखूबी निभाया और संजय दत्त को हमेशा सही रास्ता दिखाया। संजय दत्त का करियर बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। सुनील दत्त और संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे फेमस पिता-बेटे की जोड़ी में से एक हैं। 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से सुनील दत्त का निधन हो गया । सुनील दत्त अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके अभिनय और व्यक्तित्व को उनके चाहनेवालों के बीच हमेशा याद किया जायेगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट