ब्रिटेन में 76 प्रतिशत लोग खाद्य पदार्थो की कीमतों में वृद्धि से चिंतित..
लंदन, 08 जून । ब्रिटेन की सरकारी खाद्य मानक एजेंसी (एफएसए) ने कहा कि देश में अधिकतर लोग करीब(76 प्रतिशत) खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित हैं।
एजेंसी ने मंगलवार को एक अध्ययन में कहा, “ब्रिटेन के चार में से तीन यानि (76 प्रतिशत) उपभोक्ता खाद्य पदार्थो की बढ़ रही लागत उनकी प्रमुख चिंता है।”
शोध के अनुसार, खाद्य बैंकों या चैरिटी का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या मार्च 2021 में नौ प्रतिशत से बढ़कर मार्च 2022 में 15 प्रतिशत हो गई है। एजेंसी ने बताया कि पांच में से एक ब्रिटिश नागरिक कहना है कि वे खाद्य पदार्थ नहीं ले पा रहे या कम ले रहे ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है।
एफएसए के अध्यक्ष सुसान जेब ने कहा, “खाद्य बैंक अल्पावधि के लिए भरोसेमंद जीवन रेखा हो सकते हैं, लेकिन सरकारों और नियामकों को अन्य तरीकों को भी और अधिक व्यापक रूप से देखना चाहिए ताकि लोग लंबे समय तक सुरक्षित और स्वस्थ भोजन मिल सकें।”
यह अध्ययन इप्सोस द्वारा किए गए तीन सर्वेक्षणों के आंकड़ों पर आधारित है, जिसमें कोविड -19 महामारी के दौरान खरीदारी, उपभोक्ताओं की खाद्य पदार्थो पर राय, साप्ताहिक उपभोक्ता की कमी सर्वेक्षण में शामिल थे। इन सर्वेक्षण में इंग्लैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में रहने वाले 16 से 75 वर्ष की आयु के लगभग 2,000 लोगों ने भाग लिया।
सियासी मियार की रिपोर्ट