बलूचिस्तान, खैबर-पख्तूनख्वा में चार आतंकवादी ढेर…
इस्लामाबाद, 08 जून । पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर-पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खेल क्षेत्र और बलूचिस्तान प्रांत के नुश्की जिले के पास परोध पर्वत में दो अलग-अलग खुफिया अभियानों के दौरान कम से कम चार आतंकवादी मार गिराया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बुधवार को यह रिपोर्ट दी है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर खैबर-पख्तूनख्वा में सोमवार, छह जून को पहला अभियान शुरू किया गया था। सेना ने कहा, “गोलीबारी के दौरान दो आतंकवादी मारे गए।” उन्होंने कहा कि उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। एक अन्य गोलीबारी के दौरान सेना दो आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान नदीम और शहजाद आलम के रूप में हुई। ये दोनों खारन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों पर हाल के किये गये हमलों में शामिल थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट