Friday , January 3 2025

फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी काजोल..

फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी काजोल..

मुंबई, 08 जून । बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल का कहना है कि वह फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी बल्कि एक रेगुलर जॉब करना चाहती थी। काजोल ने वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। काजोल को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक हो गये हैं। काजोल और उनकी मां तनुजा जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मराठी वर्जन ‘कोण होणार करोडपति’ में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। काजोल ने शो पर कहा, “मैं कभी भी बॉलीवुड या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। मैं इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री करना नहीं चाहती थी। मैं हमेशा से एक जॉब करना चाहती थी। एक ऐसी जॉब जहां मेरे अकाउंट में हर महीने सैलरी आए।”

सियासी मियार की रिपोर्ट