Saturday , January 4 2025

शबाना आज़मी ने पूरी की अभिषेक बच्चन अभिनीत ‘घूमर’ फिल्म की शूटिंग…

शबाना आज़मी ने पूरी की अभिषेक बच्चन अभिनीत ‘घूमर’ फिल्म की शूटिंग….

मुंबई, 08 जून । जानी मानी अभिनेत्री शबाना आज़मी ने बुधवार को बताया कि उन्होंने अभिषेक बच्चन अभिनीत आगामी फिल्म ‘घूमर’ की शूटिंग पूरी कर ली है। आर. बाल्की द्वारा निर्देशित और निर्मित यह फिल्म हंगरी के दाहिने हाथ के निशानेबाज कैरोली टाकाक्स की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने अपने दाहिने हाथ के गंभीर रूप से घायल होने के बाद अपने बाएं हाथ से ओलंपिक में दो स्वर्ण पदक जीते थे। बाल्की ‘चीनी कम’, ‘की एंड का’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। आज़मी ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन ‘घूमर’ फिल्म में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे, जिनके साथ वह अभी कुछ और दृश्यों की शूटिंग करेंगी। 71 वर्षीय अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, ‘‘घूमर’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अतिथि भूमिका में नजर आने वाले अमिताभ बच्चन के साथ केवल कुछ दृश्यों की शूटिंग होनी बाकी है। आर बाल्की, सैयामी खेर, अभिषेक बच्चन, अंगद बेदी के साथ काम करके बहुत मज़ा आया। यह सब इतनी जल्दी पूरा हो गया।’

सियासी मियार की रिपोर्ट