Wednesday , January 1 2025

चीन में भूकंप के झटके: आपातकालीन जोखिम का चौथा उच्चतम स्तर सक्रिय..

चीन में भूकंप के झटके: आपातकालीन जोखिम का चौथा उच्चतम स्तर सक्रिय..

बीजिंग, 10 जून । दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद राष्ट्रीय आपातकालीन जोखिम के चौथे स्तर को सक्रिय कर दिया गया है। आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, चीन के सिचुआन प्रांत के अबा तिब्बती-कियांग स्वायत्त काउंटी के मायरकांग शहर में शुक्रवार को तड़के तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 32.27 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 101.82 डिग्री पूर्वी देशांतर में स्थित था। इसके बाद 6.0 तीव्रता का एक और भूकंप आया, जिसका केंद्र 13 किलोमीटर की गहराई में 32.25 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 101.82 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। मंत्रालय ने कहा कि मौके पर बचाव अभियानों के लिए एक टीम को रवाना किया गया है। चीन में राहत कार्यों के संचालन के लिए चार-स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की व्यवस्था है, जिसका पहला स्तर ही अत्यन्त गंभीर जोखिम का प्रतिनिधित्व करता है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट