Monday , December 30 2024

बैंदुर में 15वीं सदी का शिलालेख पाया गया..

बैंदुर में 15वीं सदी का शिलालेख पाया गया..

मेंगलुरु, 13 जून । कर्नाटक के उडुपी जिले के बैंदुर तालुक में नंदनवन गांव में 15वीं सदी के विजयनगर साम्राज्य का शिलालेख बरामद किया गया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। एक विज्ञप्ति में यहां कहा गया है कि सेंट एलॉयसियस कॉलेज के निदेशक श्रुथेश आचार्य ने सेवानिवृत्त शिक्षक के. श्रीधर भट और ओरिएंटल अभिलेखागार अनुसंधान केंद्र के निदेशक प्रोफेसर एस ए कृष्णैया के मार्गदर्शन में शिलालेख का अध्ययन किया।

यह शिलालेख संजीव प्रभु नाम के व्यक्ति की जमीन पर पाया गया और काना पत्थर में खुदा हुआ था। पांच फुट लंबे और 2.5 फुट चौड़े शिलालेख में कन्नड़ भाषा में 38 पंक्तियां लिखी हुई है। शीर्ष छोर पर बने वामन प्रतिमा के दोनों ओर शंख, चक्र, सूर्य और चंद्रमा गुदा हुआ है। इसमें ‘स्वस्ति श्री गणाधिपताये नम:’ शीर्षक लिखा है और तारीख 21 अगस्त, 1519 ईसवी की है। शिलालेख पर तारीख स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि यह विजयनगर साम्राज्य के तुलुवा शासक कृष्णदेवराया के वक्त का है। इस काल के दौरान बाराकूरा प्रांत पर रत्नप्पा ओडेया के बेटे विजयप्पा ओडेया का शासन था।

सियासी मियार की रिपोर्ट