Wednesday , December 25 2024

सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस विधायक सौकत मुल्ला को समन भेजा..

सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस विधायक सौकत मुल्ला को समन भेजा..

नई दिल्ली, 15 जून । केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से कथित कोयला चोरी के मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सौकत मुल्ला को पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कैनिंग पुरबा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सौकत को बुधवार को कोलकाता में अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

केंद्रीय जांच एजेंसी के एक दल ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से कथित कोयला चोरी मामले में मंगलवार को उनके आवास पर सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। सीबीआई ने उनसे दूसरी बार पूछताछ की थी। इससे पहले फरवरी 2021 में भी इस मामले में उनसे पूछताछ की गई थी।

करोड़ों रुपये का कथित कोयला चोरी घोटाला पश्चिम बंगाल के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की खदानों से जुड़ा है।

सीबीआई ने कोयला चोरी करने वाले गिरोह के कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला, ईसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार धर तथा जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, कुनुस्तोरिया क्षेत्र के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय और काजोर क्षेत्र सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ नवंबर 2020 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

सियासी मीयर की रिपोर्ट