जेलेस्की मैड्रिड में नाटो शिखर सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे : स्टोलटेनबर्ग..
मॉस्को, 15 जून । उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो)के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि मैड्रिड में 28 से 30 जून तक होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की भाषण देंगे।
द हेग में यूक्रेन पर नाटो की बैठक के बाद डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन और डच प्रधानमंत्री मार्क रूटे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, “मैं मैड्रिड में हमारे शिखर सम्मेलन में नाटो नेताओं को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।”
नाटो में अमेरिकी राजदूत जूलियन स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि शिखर बैठक नाटो सेना के रूख और उसके यूक्रेन के प्रति समर्थन पर चर्चा होने की उम्मीद है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट