लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, मैजिक-टैंकर की टक्कर में 6 की मौत, 4 घायल..
लखनऊ, 18 जून । बंथरा के लतीफनगर में टैंकर और पिकप के बीच हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे हुए बनी-मोहान मार्ग के पास हुआ था। पिकप में डीजे पार्टी के साथ कुछ बाराती भी सवार थे। हादसे में छह लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। चीख पुकार मचने पर राहगीरों ने बंथरा पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, शवों की पहचान करते हुए उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ट्रक को ओवरटेक करते वक्त टैंकर से हुई टक्कर
हरदोई के दलेलपुर से बारात उन्नाव के बजेहरा गई थी। जिसके साथ डीजे पार्टी भी उन्नाव गई थी। रात में कार्यक्रम खत्म होने के बाद डीजे पार्टी वापस हरदोई लौट रही थी। उनके साथ कुछ बाराती भी गाड़ी में बैठ गए थे। उन्नाव से निकल कर बनी-मोहान मार्ग स्थित लतीफनगर के करीब पहुंचने पर पिकप ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक किया था। इसी बीच सामने से टैंकर आ गया। जिसे देख कर ड्राइवर घबरा गया था। जिससे पिकप और टैंकर में भिड़ंत हुई थी। इंस्पेक्टर बंथरा अजय प्रताप के मुताबिक पिकप में साउंड बाक्स लदे हुए थे। लोग अधिक थे और जगह कम। इसलिए कुछ लोग पिकप के ऊपर और साउंड बाक्स पर भी बैठे हुए थे। टैंकर से भिड़ंत होते ही कई लोग उछल कर नीचे गिरते ही पहिए के नीचे आ गए थे। जिससे उनकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि छह लोग घायल हैं। जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
हादसे में हुई मौत
1- शैलेन्द्र (35) निवासी हरदोई अतरौली
2- रामधार (15) निवासी हरदोई अतरौली
3- पुरुषोत्तम (23) निवासी हरदोई अतरौली
4- जयकरन (13) निवासी हरदोई अतरौली
5- शंम्भर (15) निवासी हरदोई अतरौली
6- राहुल (13) निवासी हरदोई अतरौली
ये हुए घायल…ट्रामा में भर्ती
1- संतोष निवासी हरदोई अतरौली
2- कुलदीप निवासी हरदोई अतरौली
3- रामेंद्र निवासी हरदोई अतरौली
4- जितेंद्र निवासी हरदोई अतरौली
5- विवेक निवासी हरदोई अतरौली
6- शमीन निवासी हरदोई अतरौली
सियासी मियार की रिपोर्ट