Friday , December 27 2024

घर जाते समय उच्चकों ने टाटा कर्मचारी का उड़ाया मोबाइल..

घर जाते समय उच्चकों ने टाटा कर्मचारी का उड़ाया मोबाइल..

सोनबरसा/चौरीचौरा (गोरखपुर), 18 जून। चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में शुक्रवार की देर शाम बेलवा खुर्द गांव के सामने पेट्रोल पम्प के पास एमवी व्हीलर टाटा मोटर वर्कशॉप के कर्मचारी का एन्ड्रॉयड मोबाइल को उचक्के ने उड़ा दिया। वह बात करते हुए घर जाते समय पल्सर सवार दो उच्चकों ने एन्ड्रॉयड मोबाइल उड़ा दिया।पीड़ित कर्मचारी ने शनिवार को सुबह सोनबरसा पुलिस चौकी पर तहरीर दी है। सोनबरसा चौकी की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पिपराइच क्षेत्र के बसडीला रौसढ़ के बड़हरिया टोला निवासी रंजीत गौड़ पुत्र मिश्रीलाल गौड़ शुक्रवार को रात 7 बजे एमवी व्हीलर टाटा मोटर से काम करके मोबाईल पर बात करते हुए अपने घर जा रहा था।तभी सोनबरसा बाजार मे बेलवा खुर्द गांव के सामने पेट्रोल पम्प के पास पल्सर सवार दो उच्चकों ने एन्ड्रॉयड मोबाईल उड़ा दिया। पीड़ित ने उसकी कीमत 16 हजार रुपए बताया।

सियासी मियार की रिपोर्ट