आगरा: मैरिज होम में लगी आग से हुआ लाखों का नुकसान..
आगरा, 18 जून । आगरा के खेरागढ़ स्थित मैरिज होम में देर रात लगी आग से लाखों का नुक्सान हो गया। जानकारी पर पहुंचे मैरिज होम मालिक ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। अचानक लगी आग से लाखों के सामान का नुक्सान हो गया।
मामला आगरा के खेरागढ़ तहसील के जगनेर थाना क्षेत्र स्थित ग्वाल बाबा मैरिज होम का है। जगनेर के बसेड़ी रोड़ पर स्थित इस मैरिज होम में देर रात्रि आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी आस- पास के लोगों को होने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। लोगों द्वारा मिली जानकारी पर पहुंचे मैरिज होम मालिक ने लोगों की सहायता से सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग पर काबू पाने तक आग में अंदर रखा लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो चुका था।
सूचना पर पहुंची थाना जगनेर पुलिस ने पीड़ित मैरिज होम मालिक से आग लगने की पूरी जानकारी ली। मैरिज होम मालिक द्वारा शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण होने की आशंका जताई जा रही है। अचानक लगी इस आग से लाखों के सामान का नुक्सान होने की भी जानकारी दी गयी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट