Friday , January 3 2025

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बेन के दीर्घायु होने के लिए काशी में हवन..

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बेन के दीर्घायु होने के लिए काशी में हवन..

-आम लोगों, सामाजिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पूजा अर्चना..

वाराणसी, 18 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन शनिवार को अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर गईं। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात जाकर मां के पैर धोए और आशीर्वाद लिया। वहीं उनके संसदीय क्षेत्र काशी में भी लोगों ने हवन पूजन कर मां हीराबेन के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन की कामना की। उत्सव सरीखे माहौल में आम लोगों के साथ सामाजिक संगठनों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी मंदिरों में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां हीरा बेन की फोटो हाथ में लेकर एक-दूसरे को प्रतीक स्वरूप लड्डू खिलाया।

इसी क्रम में नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने दरभंगाघाट पर स्थित हनुमान जी के मंदिर में पूजा पाठ की। गंगा पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ कर मां हीरा बेन और प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन के लिए कामना की। इसके बाद प्रसाद स्वरूप लड्डू का वितरण किया गया। इस दौरान संगठन के महानगर सह संयोजक शिवम अग्रहरि ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि हमने उस मां के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए प्रार्थना की है जिन्होंने इतने यशस्वी पुत्र को जन्म दिया है। हम सबके लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ ही हमारे सांसद भी हैं। उधर, भाजपा काशी क्षेत्र, जिला और महानगर इकाई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की मां के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए पूजापाठ और प्रार्थना कर रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट