Thursday , January 2 2025

बॉक्स ऑफिस पर निकम्मी साबित हुई शिल्पा-अभिमन्यु की फिल्म..

बॉक्स ऑफिस पर निकम्मी साबित हुई शिल्पा-अभिमन्यु की फिल्म..

मुंबई, 18 जून । शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया स्टारर फिल्म निकम्मा को लेकर काफी प्रमोशन किया गया था। फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदे भी थी। लेकिन लग रहा है कि शिल्पा शेट्टी की हंगामा 2 की तरह ये फिल्म भी उनके फैंस को निराश करेगी। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। डायरेक्टर साबिर खान ने फिल्म को बनाने में 15 करोड़ रुपये लगाए हैं और प्रमोशन में भी करोड़ों खर्च किए हैं लेकिन ‘निकम्मा’ का पहले दिन का कलेक्शन 1 करोड़ रुपये भी पार नहीं कर पाया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने निकम्मा के पहले दिन की कमाई को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘निकम्मा पहले दिन ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। अभी इसे और जोर लगाने की जरूरत है और दूसरे-तीसरे दिन भी मुश्किल हो सकते हैं। शुक्रवार को फिल्म ने 51 लाख रुपये की कमाई की है।’ साबिर खान के निर्देशन में बनी फिल्म निकम्मा साल 2017 में आई तेलुगु फिल्म मिडिल क्लास अबाई की हिंदी रिमेक है। अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया की फिल्म ‘निकम्मा’ 1250 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। फिल्म से सिंगर शर्ली सेतिया एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। अभिमन्यु दसानी की पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म निकम्मा के रिव्यू भी कुछ खास नहीं मिले हैं। फिल्म में शिल्पा शेट्टी सुपरवुमेन के अवतार में दिखी हैं और अभिमन्यु दसानी कई जगह पर ओवरएक्टिंग करते हुए दिखे हैं। फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने साउथ फिल्म का एक और खराब रिमेक बनाने के लिए मेकर्स को खरी-खोटी भी सुनाई है।