आदित्य रॉय कपूर और कृति सैनन को लेकर फिल्म बनायेंगे संजय लीला भंसाली!..
मुंबई, 21 जून । बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली, आदित्य रॉय कपूर और कृति सैनन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
भंसाली की इस वर्ष फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुयी है। आलिया भट्ट अभिनीत इस फिल्म ने करीब 100 करोड़ रुपए की कमाई की है। संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म को फ्लोर पर लेने के लिए तैयारियों में व्यस्त हैं। चर्चा है कि भंसाली ने इस फिल्म के लिये आदित्य रॉय कपूर और कृति सैनन को साइन किया है। संजय लीला भंसाली हर हाल में आदित्य और कृति को ही अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं।
कहा जा रहा है कि आदित्य और कृति ने भंसाली की इस फिल्म के लिये हां कह दी है। दर्शक जल्द ही इस बेहद आकर्षक जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांटिक अदाओं में देख पाएंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट