कंबोडिया की मेकांग नदी में दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की मछली मिली…
बैंकॉक, 21 जून । कंबोडिया की मेकांग नदी में दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी (फ्रेश वॉटर) की मछली ‘स्टिंगरे’ मिली है। कंबोडिया और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी।
कंबोडिया और अमेरिका की एक संयुक्त अनुसंधान परियोजना ‘वंडर्स ऑफ द मेकांग’ की ओर से सोमवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार, 13 जून को एक ‘स्टिंगरे’ पकड़ी गई, जो लगभग चार मीटर लंबी है और उसका वजन 300 किलोग्राम से थोड़ा कम था।
इस समूह ने बताया कि इससे पहले, 2005 में थाईलैंड में मीठे पानी की 293 किलोग्राम की ‘कैटफ़िश’ पकड़ी गई थी।
बयान के अनुसार, पूर्वोत्तर कंबोडिया में स्टंग ट्रेंग के दक्षिण में एक स्थानीय मछुआरे ने ‘स्टिंगरे’ को पकड़ा। इसके बाद उसने ‘वंडर्स ऑफ द मेकांग‘ परियोजना के वैज्ञानिकों के एक दल को इसकी सूचना दी।
‘वंडर्स ऑफ द मेकांग’ परियोजना के प्रमुख जेब होगन ने कहा, ‘‘जब आप खासकर मीठे पानी में इतने बड़े आकार की मछली देखते हैं, तो आप कुछ समझ ही नहीं पाते, इसलिए मैं और मेरा दल काफी चौंक गया था।’’
मीठे पानी की मछलियां, उन मछलियों को कहा जाता है जो अपना पूरा जीवन मीठे पानी में बिताती हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट