यशवंत सिन्हा विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार..
नई दिल्ली, 21 जून । देश में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार घोषित किया।
श्री सिन्हा को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ-साथ गोपाल कृष्ण गांधी द्वारा चुनाव न लड़ने के प्रस्ताव के बाद राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में उनका नाम घोषित किया है। श्री सिन्हा भाजपा के पूर्व नेता रह चुके हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री और विदेश मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
श्री सिन्हा ने 2018 में भाजपा छोड़ दी थी और वर्ष 2021 में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
मंगलवार की सुबह राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की घोषणा से पहले उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
सियासी मियार की रिपोर्ट