Monday , December 30 2024

शाहरूख की जवान में कैमियो करेंगी दीपिका पादुकोण..

शाहरूख की जवान में कैमियो करेंगी दीपिका पादुकोण..

मुंबई, 23 जून । बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शाहरूख खान की फिल्म जवान में कैमियो करती नजर आ सकती है। शाहरुख खान इन दिनों ने दक्षिण भारतीय फिल्मकार एटली की फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा को कास्ट किया गया है। चर्चा है कि दीपिका पादुकोण फिल्म जवान में कैमियो अपियरेंस दे सकती हैं। कुछ समय से दीपिका की शाहरुख और एटली से बातचीत चल रही है। फिल्म में दीपिका एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगी। शाहरुख खान हाल ही में हैदराबाद गए थे, जहां वह एटली के साथ दीपिका से मिले। साथ ही उन्होंने दीपिका के कैरेक्टर और शूटिंग डेट्स के बारे में बातचीत की थी। दीपिका उस वक्त हैदराबाद में अपनी फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म जवान में शाहरुख और नयनतारा के अलावा राणा दग्गूबाती, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी लीड रोल में होंगे। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में बन रही फिल्म जवान अगले साल 2 जून को रिलीज होगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट