Monday , December 30 2024

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने यूक्रेन के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की..

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने यूक्रेन के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की..

वाशिंगटन, 23 जून । भारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकी नागरिकों के एक समूह ने यूक्रेन के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की है। संगठन ‘अमेरिकन हिंदू कोलीशन’ ने भारत-अमेरिका सुरक्षा परिषद के साथ मिलकर बुधवार को संसद भवन इमारत में “यूक्रेन में नरसंहार के खिलाफ भारतीय-अमेरिकी नागरिक’’नामक कार्यक्रम आयोजित किया था। इन लोगों ने रूस से यूक्रेन में आम लोगों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को तत्काल रोकने की अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध राजनीतिक दलों और निर्वाचित नेताओं से परे हैं, दोनों देशों के बीच रिश्तों का आधार मानवाधिकारों, धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र और स्वतंत्रता को लेकर साझा मूल्यों पर केंद्रित है। कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि भारत-अमेरिका के संबंधों में कुछ जटिलताएं हैं, और मुझे उम्मीद है कि हम समय के साथ उन जटिलताओं को हल करने के लिए भारतीयों और भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।’’

कृष्णमूर्ति ने कहा कि अमेरिका और भारत के लिए दीर्घकालिक रणनीतिक खतरा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘‘तो यदि हम उस दीर्घकालिक रणनीतिक खतरे का मुकाबला करने जा रहे हैं, तो हमें उन लोगों की सहायता के लिए आगे आना होगा जो सत्तावादी तानाशाहों के खिलाफ लड़ेंगे….।’’ ‘अमेरिकन हिंदू कोलीशन’ के कार्यकारी निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम यूक्रेन के लोगों के प्रति हमारी एकजुटता और अपना समर्थन प्रदर्शित करने के लिए है। यह किसी देश के खिलाफ नहीं है बल्कि अपना समर्थन दिखाने के लिए है। यूक्रेन में जो हो रहा है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट