फादर स्टेन स्वामी की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग संबंधी प्रस्ताव अमेरिकी संसद में पेश..
न्यूयॉर्क, 06 जुलाई। अमेरिकी संसद में भारत के मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी को याद करते हुए उनकी मौत की स्वतंत्र जांच की मांग संबंधी एक प्रस्ताव पेश किया गया। कांग्रेस सदस्य जुआन वर्गास ने यह जानकारी दी।
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से प्रतिनिधि वर्गास ने बताया कि उन्होंने स्वामी की याद और उनकी मौत की ‘‘स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए’’ कांग्रेस में एक प्रस्ताव पेश किया है।
इस प्रस्ताव को कांग्रेस प्रतिनिधियों आंद्रे कार्सन और जेम्स मैकगोवर्न ने समर्थन दिया है। इस प्रस्ताव को अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में स्वामी की पुलिस हिरासत में मौत की पहली बरसी पर पेश किया गया।
वर्गास ने कहा, ‘‘मैं हिरासत में फादर स्टेन के साथ हुए दुर्व्यवहार से दुखी हूं। मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को ऐसी हिंसा और दुर्व्यवहार का सामना न करना पड़े।’’
स्वामी का पांच जुलाई 2021 को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें एक दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था तथा उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। स्वामी को पिछले साल 29 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट