शक्तिमान का किरदार निभायेंगे रणवीर सिंह..
मुंबई, 06 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहीरो शक्तिमान का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
90 के दशक के सीरियल ‘शक्तिमान’ में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की भूमिका निभायी थी। शक्तिमान को देश का पहला सुपरहीरो माना जाता है। हाल ही में शक्तिमान पर फिल्म का एलान किया गया था। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस द्वारा पिछले दिनों एक टीजर जारी किया गया था। इस टीजर में फिल्म ‘शक्तिमान’ की पहली झलक दिखाई गई थी। हालांकि मेकर्स ने फिल्म के कलाकारों और निर्देशक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
चर्चा है कि फिल्म ‘शक्तिमान’के लिए इंडस्ट्री के एक नामी कलाकार को अप्रोच किया गया है। चर्चा है कि ‘शक्तिमान’ के मेकर्स ने रणवीर सिंह को फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने की पेशकश की है। यह फिल्म सोनी पिक्चर्स और मुकेश खन्ना के भीष्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनाई जाएगी। ‘निर्माताओं को लगता है कि रणवीर इस सुपरहीरो के किरदार को स्वाभाविक रूप से पर्दे पर निभा सकते हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो रणवीर सिल्वर स्क्रीन पर शक्तिमान का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट