Wednesday , December 25 2024

पेरिस में छुट्टियां इंजॉय कर रहीं शिल्पा शेट्टी, तस्वीरें वायरल..

पेरिस में छुट्टियां इंजॉय कर रहीं शिल्पा शेट्टी, तस्वीरें वायरल..

मुंबई, 06 जुलाई । बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों पेरिस में वेकेशन इंजॉय कर रही है। शिल्पा ने हाल ही में इस वेकेशन से एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है। वीडियो में शिल्पा एफिल टॉवर के पास से गुजरती नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा कहती हैं ‘इट्स नाइस’। वीडियो में शिल्पा ने ग्रीन रंग की ड्रेस के ऊपर ब्लैक रंग का कोट पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कोट से मैचिंग रंग का स्लिंग बैग भी हाथ मेंलिया है। वीडियो में शिल्पा काफी खूबसूरत लग रही हैं।

वीडियो के अलावा शिल्पा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें से एक में वह अपने पति राज कुंद्रा के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर शिल्पा के पेरिस वेकेशन की ये तस्वीरें व वीडियो वायरल हो रहे हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो जल्द ही शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी।’ इंडियन पुलिस फाॅर्स’ में शिल्पा शेट्टी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट