मुस्लिम ‘धर्म गुरू’ की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार..
जांच में जुटी पुलिस..
नासिक/महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक 35 साल के सूफी संत की गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि ये सूफा बाबा अफगानिस्तान के रहने वाले थे,पुलिस के मुताबिक इस घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया है। बता दें हत्या की ये घटना येओला तालुका के चिचोंडी एमआईडीसी इलाके में हुई है। फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।
अफगानिस्तान के रहने वाले थे सूफी बाबा
पुलिस ने बताया, ख्याजा सैय्यद चिश्ती अफगानिस्तान का रहने वाले थे। हालांकि, वह नासिक में रह रहे थे। हमलावरों ने उनके सिर पर गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके से एसयूवी बरामद
पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड को चार हमलावरों ने अंजाम दिया। मौके से उनकी एसयूवी को जब्त कर लिया गया है। हालांकि, वारदात को अंजाम देने के बाद चारो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया, आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है। लगातार दबिश जारी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट